बुधवार, 14 अक्तूबर 2009

जोधपुर ब्लॉगर मीट 14.11.09


जोधपुर में दिनांक 14 नवम्बर 2009 को ब्लॉगर सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है.जोधपुर की तारीफ में कुछ कहना सूरज को दीपक दिखाना होगा.आखिर यह हमारे देश का सन सिटी जो है.तो फिर कर लीजिये तैयारी घूमने का घूमना और सम्मेलन में ब्लॉगर परिवार के सदस्यों से प्रेम भरी मुलाकात.यह आयोजन IndiBlogger.in के सौजन्य से किया जा रहा है.समय पर व्यवस्था हो सके इसके लिए जरूरी है की आप तुंरत अपना पंजीकरण यहाँ करवायें.सम्मलेन की विस्तृत जानकारी अगले पोस्ट में  


http://www.indiblogger.in/bloggermeet.php?id=54  


अब दुविधा में मत रहिये और करा लीजिये आरक्षण - जोधपुर ब्लॉगर मीट जिंदाबाद. (चित्र गूगल से साभार )


















http://www.indiblogger.in/bloggermeet.php?id=54

रविवार, 27 सितंबर 2009

अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू


यह  चित्र एक सम्मलेन का है जो मैंने इसी वर्ष जैसलमेर मैं मरू मेले के दौरान आयोजित किया था.मेला  देखने का आनंद लिया और स्नेह मिलन का भी.हम  सभी एक नेट वर्क साईट से जुड़े हुए थे.बड़ा अदभुत था साक्षात् मिलना.लगभग ३५ लोग आ पाए.कुछ विदेशी भी थे.मैं सामने वाली पंक्ति मैं उकडू बैठा हूँ.
एक ऐसा आयोजन जोधपुर मैं हिंदी ब्लॉगर का होना चाहिए.अगर  इच्छुक संभावित लोग यहाँ टिपण्णी मैं अपनी सहमती देते हैं तो फरवरी मैं यह सम्मलेन जोधपुर /जैसलमेर मैं आयोजित किया जा सकता है.

गुरुवार, 24 सितंबर 2009

हिंदी ब्लॉगर का सम्मलेन व ग्रामीण जीवन की झलक

२३ सितम्बर २००९ को दैनिक हिंदुस्तान ब्लॉग वार्ता में जोधपुर के आस पास के ग्रामीण जीवन के बारे मैं लिखे जा रहे ब्लॉग का जिक्र है.तो सोचा क्यों न हिंदी ब्लॉगर का एक सम्मलेन जोधपुर मैं आयोजित किया जाय.आप सबको जोधपुर के आस पास के ग्राम्य जीवन की झलक दिखाई जाय.व्यवस्था मैं कर दुँगा.घूमना ,मिलना,हो जायेगा और राजस्थान के लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी मिलेगा.दाल बाटी चूरमा का नाम तो आपने सुना ही होगा.जो भी खर्चा आएगा आपस मैं बाँट लिया जायेगा.अगली बार फिर कंही और.जोधपुर से लेकर कनाडा तक कहीं भी.



सोमवार, 21 सितंबर 2009

क्या आप मेरे मेहमान बनेंगे

जी हाँ यह एक खुला निमंत्रण है.जब हम दूसरे शहरों में घूमने जाते हैं और सही होटल नहीं मिल पाने से परेशां भी होते हैं ऐसे में अगर आपको एक मित्र मिल जाये जो आप को अपने घर ठहरा सके संभव हो तो खाना भी खिलाये तो आप कितना आनंद प्राप्त करेंगे.अगर आप व्यस्त हैं नहीं ठहरा सकते तो कोई बात नहीं,इसमें कोई बुरा भी नहीं मानेगा.मैं स्वयं इन्टरनेट के जरिये अनेक लोंगों की मेहमान नवाजी कर चूका हूँ .हम यह प्रयोग यहाँ करते हैं.सभी लोग इसकी सदयस्ता ग्रहण कर सकते हैं .